Free Weekly Horoscope Prediction by

Free Weekly Horoscope Prediction by

22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक  मेष राशि- इस हफ्ते आपको अपने मित्रों व परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपके मित्रगण आपको अपनी परेशानियों सेनिकलने के

कैसा है मां दुर्गा का तीसरा चन्द्रघंटा स्वरूप …जानिए यहां।
नवरात्री के व्रत करने से होने वाले आश्चर्यजनक फायदे, जानिये यहाँ :-
इस प्रकार से करें कन्यापूजन, वरना आपके व्रत हो जाएंगे असफल

22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक 

मेष राशि-

इस हफ्ते आपको अपने मित्रों व परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा। आपके मित्रगण आपको अपनी परेशानियों सेनिकलने के लिए बेहद महत्वपूर्ण सलाह दे सकते हैं। परन्तु यह आपको उनकी सलाह सब्र के साथ सुनने की ज़रूरत है। कार्य क्षेत्र में अपनी अपेक्षाओं के पूरे न होने से निराशा होने की सम्भावना है। आपको मौके का फायदा उठाना अच्छे से आता है इसलिए यह तय है की इस हफ्ते आपको जो भी मिलेगा उसका आप ज़्यादा से ज़्यादा फायदा उठा पाएंगे। इस सप्ताह आप शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्ण रूप से सबल रहेंगे इसलिए अपने सारे अधूरे काम इसी समय में निपटाने की कोशिश करें। ऐसा हो सकता है की आपको लगे की आपके अवसर आपके हाथ से निकलते जा रहे है, इस मिजाज़ से बाहर आने का प्रयत्न करें। नई नौकरी करना आपकी ज़िन्दगी में एक बड़ा बदलाव ले के आ सकती है।

वृषभ (Taurus)- 

भविष्य को लेकर आपकी जिस भी तरह की संकल्पना है उसमें बदलाव होने की सम्भावना है। लोगों या नौकरी के साथ व्यव्हार बढ़ाने में आपको दिक्कत का सामना करना पद सकता है। परन्तु हर मुसीबत के बाद आपको पुरस्कृत किया
जायेगा। इस हफ्ते आप बेहद उत्साहित रहेंगे व मन अत्यंत प्रसन्न रहेगा। इस सप्ताह आपके दोस्त आपसे बहुत खुश रहेंगे और आपकी हर हालत में मदद करने वाली अच्छी आदत के कायल हो जायेंगे।

मिथुन (Gemini)- 
इस सप्ताह आप अपने शरीर में स्फूर्ति महसूस करेंगे जिससे आपके सारे अधूरे काम पूरे हो जायेंगे। आपका सहनशील स्वभाव न केवल आपके काम आएगा बल्कि आपके दोस्तों को भी मुसीबत से बचा और निकल पायेगा। इस राशि के लोग होसकता है की इस सप्ताह असुरक्षित महसूस करें लेकिन इस नकारात्मकता को मन में आने न दें। ये हफ्ता महिलाओं के लिएअनुकूल हफ्ता है। आप एक मज़बूत इच्छा शक्ति के व्यक्ति है पर आगे आने वाले दिनों में ऐसा हो सकता है की आप अपनी इस आदत की वजह से निंदा के पात्र बनेंगे। लेकिन आप अपनी डगर पर चलते रहे और किसी के बारे में कुछ ना सोचें।

कर्क (Cancer)-

संतान का सहयोग इस हफ्ते की आपकी सारी मुसीबतों को हल कर देगा। अगर आप अपने बच्चो के साथ यात्रा करने का सोच रहे है, तो बिना देर करें चले जाये क्यूंकि इस सप्ताह आपके और आपके बच्चो क बीच बहुत मधुर समभंद रहने वाले हैं। किसी अनजान व्यक्ति से अचानक प्रेम निवेदन आने से आपका मन उल्लसित हो जायेगा। अपनी तर्कशीलता की वजह से आपको व्यापार में लाभ मिल सकता है। ये सात दिन आपके लिए आरामदायक दिन होंगे। नए निर्णय लेने के लिए इससे अनुकूल समय नहीं हो सकता।

 सिंह (Leo)-

आपके ग्रहों की दिशा बता रही है की आप इस वक़्त काफी दबाव में है ऐसे में संयम खोना आपके लिए भारी पड़ सकता
है। ध्यान रखें की आपका गुस्सा इस सप्ताह बनती बनती बात बिगाड़ सकता है। आपकी व्यक्तिगत भावनाओं की वजह से आप अपनी कोई बहुत कीमती चीज़ खो सकते है और वह आपकी प्रगति में रूकावट भी डाल सकता है। ज़रुरत से ज़्यादा सोच विचार न करें और अपने आप को काबू में रखें। इस समय में बच्चे और आपके प्रियजन अपनीमुसीबतों को हल करने के लिए आपके ऊपर निर्भर रह सकते है। महिलाऐं इस समय में आत्मविश्वास में कमी महसूस क्र सकती है।

 कन्या (Virgo)- 

ऐसा हो सकता है की इस सप्ताह आपको लगे की आप सब कुछ खो चुके है परन्तु घबराने की बात नहीं है जब आप विश्लेषण करेंगे तो आपको समझ आएगा की चीज़े उतनी भी बुरी नहीं है जितनी आपको लग रही है, इसलिए आत्म विश्लेषण इस हफ्ते कन्या राशि के लोगो के लिए लाभदायक है। आपकी मीठी बातें बहुत सारे लोगो को आकर्षित कर सकती है और इस तरह आप बहुत सारे नए नए दोस्त बना पाएंगी। साथ ही आप अपने सारे उत्तरदायित्व पूरे करने में सफल रहेंगे। यह समय आप बहुत सकारात्मकता से निकाल लेंगे।

 तुला (Libra)- 

अपने ऑफिस में आप दिक्कतों का सामना कर सकते है। इस दौरान आपको अपने दोस्तों का पूणॆ सहयोग मिलेगा। कोई आपके विश्वास को तोड़ सकता है, इसलिए किसी पर भी विश्वास करने से बचें। अपनी योग्यता और कौशल पर पूरा भरोसा रखें। इस हफ्ते खाने व कपड़ों पर फिज़ूलखची होने की पूरी संभावना है। आपको इस वक्त में धीरज रखने की ज़रूरत है। अगर आप धीरज रखेंगे तो सारी चुनौतियों को पार कर जाएँगें।

 वृश्चिक (Scorpio) 

इस हफ्ते आपके प्रेम संबंध प्रबल होंगें। आप बेहद सकारात्मक महसूस करेंगें। आपके दोस्त न केवल आपकी सलाह माँगने आएँगे बल्कि आपकी सलाहों की सराहना और अमल भी करेंगें। कार्यशेत्र में उन्नति होगी। आपका हर जगह सम्मान किया जाएगा। किसी बहुत महत्वपूर्ण काम में अनावश्यक विलंब हो सकता है। खुद को निराश न होने दें, बिना रुके मेहनत करते चलें कामयाबी ज़रूरी मिलेगी। अपनी सेहत का ख्याल रखें, कफ से संबंधित समस्या होने की संभावना है। आपका कोई करीबी आपको बहुत प्यारा उपहार देगा।

 धनु (Sagittarius)- 

काम करने में आप उत्तेजित महसूस करेंगें और इसलिए अपने शरीर को आराम नहीं दे पाएँगें। इस हफ्ते आपको आपकी कड़ी मेहनत का फल मिलेगा। हालांकी आपका अस्थिर और गैर जि़म्मेदार व्यवहार आपके लिए मुसीबत खडी़ कर सकता है। आपके दोस्त इस दौरान कमजो़र महसूस कर सकते है, उनका मनोबल बढ़ाएँ। किसी भी व्यक्ति की अनावश्यक आलोचना करने से बचें, यह आपके लिए घातक साबित हो सकती है। आपके सहकमियों के द्वारा बनाई हुई दूरी से आप नीरस अनुभव कर सकते है। प्रेम संबंध मधुर होंगें।

 मकर (Capricorn)- 

आज तक आपके द्वारा उठाए गए सारे कष्टों का फल आपको मिलेगा। आवेश में आकर कोई ऐसी बात न बोल दें जो नहीं कहनी चाहिए। इस हफ्ते आप अपने अंदर स्फूति की कमी महसूस करेंगें। कम बातचीत की वजह से भाई बहन के रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है। इसलिए अपने भाई बहनों से बात करने की कोशिश करें। कई महत्वपूर्ण बैठकें जहाँ जाना आपके लिए लाभदायक हो सकता है, वहाँ जाने में अवरोध पैदा होंगें। काम करने की आपकी समझ में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य उन्नत होगा।

 कुंभ (Aquarius)- 

किसी की आलोचना करना या किसी पर टिप्पणी देने से बचें। इस सप्ताह आप अपने ही विचारों से परेशान रहेंगें। आपके साथ काम करने वाले आपके काम आ सकते है। अपनी आगे की ज़िदंगी के लिए सही निर्णय लेने का यह उचित समय है। आपकी ज़िद्दी प्रवृत्ति आपको दूसरों से अलग दिखाएगी। आपको अपने रिश्तेदारों तथा मित्रोंका भरपूर सहयोग मिलेगा। आपकी शारिरीक स्थिति बहुत कमज़ोर रहेगी। इस सप्ताह आप कुछ छोटी समस्याओं से गुज़रेंगें लेकिन उसे सफलतापूर्वक बाहर भी आ जाएँगें।

 मीन (Pisces)- 

प्रेम संबंध पर से हटा हुआ ध्यान आपके और आपके प्रेम संबंध के बीचमें दरार पैदा कर देगा। आपकी योजनाओं के पूरे होने की संभावना है। आपके गृह इस वक्त अनुकूल है जो जल्द ही लाभ होने की तरफ इशारा करता है। आप इस हफ्ते खुद को बहुत सख्त व मज़बूत पाएँगें। हो सकता है कि आपकी कुछ आदतों की वजह से वरिष्ठ लोग आपको सनकी पाएँ। आपके बच्चें आपकी ज़रूरत महसूस करेंगें इसलिए उन्हें बेहद प्यार दें। कोई भी निर्णय अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर लें नहीं तो वह सफल नहीं हो पाएगा।

अपने इस सप्ताह के बारे में और जानने के लिए हमारे विशेषग्यों से संपर्क करें, कॉल करें 8882-236-236

 

Solmantra Best expert advice

COMMENTS

WORDPRESS: 0
DISQUS: 0